सट्टे के विवाद में युवक को गोली मारी
मेरठ लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के नूर गार्डन का मामला
वेद प्रकाश पांडेय मेरठ ।
मेरठ । लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में सट्टेबाजी के मुर्गियों के लेन-देन में विवाद हो गया इस दौरान एक युवक गोली लगने से घायल हो गया मौका ए वारदात पर पहुंचकर पुलिस ने घटना की तफ्तीश की
थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के नूर गार्डन निवासी इरशाद पुत्र अरशद ने बताया करीब 3 माह से पड़ोस में रहने वाले सद्दाम के साथ पार्टनरशिप में सट्टे का कारोबार किया था हिसाब की लेन-देन में दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई फिर विवाद बढ़ गया आरोपी सद्दाम ने अज्ञात लोगों के साथ मिलकर इस साल के घर पर हमला बोलते हुए मारपीट कर दी इस बीच सद्दाम ने इरशाद पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने का आरोप लगाया उसके पैर में गोली लगने से घायल हुआ है सूचना पर पुलिस पहुंच गई मामले की जांच चल रही है पीड़ित अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है इरशाद ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ला का कहना है आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है