इंदौरप्रत्यंचामध्य प्रदेश
युवाओ ने वैलेंटाइन डे पर पुलवामा के शहीदो को दी श्रद्धांजलि


इंदौर शहर के युवाओं द्वारा वैलेंटाइन डे पर पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
कार्यक्रम में प्रेस्टीज कॉलेज के युवाओ ने विजय नगर में “शांति” एवं “श्रद्धांजलि” प्रदान करी. इसके साथ ही सब-इंस्पेक्टर काजिम रिजवी ने बड़े ही गौरवपूर्ण तरीके से सलामी प्रदान कर राष्ट्र गान का उच्चारण करते हुए शहीदो को याद किया.
इस अवसर पर मुख्य रूप से विधि छात्र लवीश सकलेचा एवं आयुष तिवारी के साथ अन्य साथी उपस्थित थे.