युवा मोर्चा का यूथ कनेक्ट कार्यक्रम सुवासरा विधानसभा में हुआ संपन्न

मंदसौर। युवा मोर्चा की भाषण प्रतियोगिता का कार्यक्रम सुवासरा विधानसभा में सम्पन्न हुआ जिसमें कई स्कूलों के प्रतिभावान विद्यार्थियों ने भाग लिया एवं उत्कृष्ठ प्रस्तुतियां दी जिसने विभिन्न विषयों पर भिन्न भिन्न प्रकार के भाषण युवाओ एवं छात्र छात्राओं द्वारा दिये गए कार्यक्रम में पूर्वा शर्मा (रुनिजा) ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 5100 रुपये का पुरस्कार जीता एवं इसी क्रम में चेतना कुंवर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया द्वितीय पुरुस्कार 3100 रु प्राप्त किया एवं दिलीप सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त कर 2100 रु का पुरस्कार प्राप्त किया कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक हरदीपसिंह डंग , भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया , युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनील पटेल , जिला पंचायत प्रधान श्रीमती प्रियंका गोस्वामी , गोकुल सिंह पावटी , जीतू प्रजापति , मांगूसिंह राजपुत , हेमन्त धनोतिया , ईश्वर पाटीदार , लालसिंह डूंगावत ,राजकुमार पोरवाल , वीरेंद्र विश्वकर्मा देवेंद्र सिंह काचरिया , प्रतीक गुप्ता , अरविन्द धाकड़ , सुनील बड़ोदिया , पंकज जाट एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे !