Uncategorized
युवक पर चाकू से हमला

प्रत्यंचा जबलपुर। आज शुक्रवार की रात करीब 10 बजे गोहलपुर थाने के अंतर्गत दमोहनाका मुन्ना होटल के सामने दो मोटर साईकिलो की भिड़ंत को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान एक मोटर साईकिल पर सवार तीन युवकों ने दूसरी मोटरसाइकिल सवार विक्रांत श्रीवास्तव पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। घटना के बाद दो युवक फरार हो गए, जबकि लोगों ने एक युवक (17 वर्ष) को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घायल युवक को उपचार हेतु मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जाँच की जा रही है और फरार दो युवकों की तलाश जारी है।