गरोठप्रत्यंचामध्य प्रदेश
बेजुबान गौ माता को हरा चारा डालते नवयुवक
चंदन गौड़
गरोठ जनता कोरना कर्फ्यू के चलते नगर के चौराया गली मोहल्लों में विचरण करती बेजुबान गौ माता ध्यान रखना भी जरूरी है क्योंकि जब बाजार खुला होता है तो वह माता को खाने पीने की सामग्री मिल जाती है लेकिन वर्तमान में लाभ डाउन के चलते नगर के दो युवा जगदीश बैरागी सब्जी विक्रेता तथा भेरूलाल भूत गुप्ता दोनों युवकों द्वारा नगर के चौराहों और विचरण करती गौ माता के लिए शाम को प्रतिदिन टू व्हीलर पर हरा चारा घास आदि लेकर निकल पड़ते हैं जहां गौ माता दिखी वही उनको घास डाल दी जाती, जगदीश बैरागी ने बताया कि लगातार 20 दिन से गौ माता की सेवा में लगे है