प्रत्यंचाभोपालमध्य प्रदेश
संगीत की स्वरलहरियों के साथ खाटू श्याम की आराधना

देर रात तक चलती रही सुमधुर भजनों की प्रस्तुति
भारत भूषण
भोपाल । पुराने शहर के छोला स्थित प्रेमनगर कालोनी में खाटू श्याम महाराज के अरदास का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में खाटू श्याम महाराज के भक्तों ने संगीतमय प्रस्तुति के माध्यम से आमजनों को श्री श्याम नाम का रसपान कराया। भक्ति और आस्था से सराबोर इस आयोजन में बाबा श्याम का दरबार आकर्षक साज सज्जा और खाटू श्याम जी की मनोहारी छवि के कारण विशेष चर्चा का केंद्र रहा।अरदास संकीर्तन परिवार और कैलादेवी उत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में मातृशक्ति की उपस्थिति बड़ी संख्या में रही, साथ ही अनिल अग्रवाल सुखराम अनिल रजक दीनदयाल मनोज अग्रवाल भी मौजूद रहे।