Uncategorizedइंदौरप्रत्यंचाबिहार

कल्कि सेवा समिति द्वारा,विश्व पर्यावरण दिवस के शुल्क पौधा वितरण…

इंदौर। कल्कि सेवा समिति द्वारा,विश्व पर्यावरण दिवस के एक दिन पहले पन्द्रह सौ पौधों का निशुल्क वितरण सेवा कार्य किया।
“सांसे हो रही कम, आओ पेड़ लगाएं हम” के स्लोगन के साथ कल्कि सेवा समिति पिछले 9 वर्षों से हर वर्ष ” विश्व पर्यावरण दिवस” को उत्सव में मनाती है | हर वर्ष हजारों पौधे इस मौके पर कल्कि सेवक लगाते हैं। और निशुल्क वितरण कर लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी करते हैं । इस वर्ष भी 4 जून को कल्कि सेवकों ने राऊ क्षेत्र में पन्द्रह सौ पौधों का निशुल्क वितरण किया गया। जिससे एक परिवार एक पौधा तथा पौधों को पेड़ बनाने का संकल्प पत्र भी लोगों से भरवाया | हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बारिश के मोसम में हज़ारो और भी नए पौधे लगाने का संकल्प समिति सदस्यों ने लिया है इस अवसर पर प्रमुख अतिथि पर्यावरण के प्रेमी रवि मखीजा , प्रेम प्रकाश इलेक्ट्रिकल के विशेष योगदान रहा | समिति के चित्रा , मीना, बबीता अनिल पांचाल, राकेश वारकर, दिनेश पाटीदार, गणेश पचलोड, रंजना भोंडेकर, दुर्गा सूर्यवंशी, तरुणापांचाल, संदीप नारखेडे, आदि उपस्थित रहे | राऊ थाना के सभी स्टाफ ने भी पोधों को वितरण करने में सहयोग और पर्यावरण सुरक्षित रखने का शपथ ली।
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि पर्यावरण दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है आज के समय में आधुनिकता की ओर बढ़ते जा रहे हैं जिससे पर्यावरण को धीरे-धीरे नुकसान पहुंचा रहे हैं लेकिन पर्यावरण नुकसान होने से बचाने के लिए कल की सेवा समिति द्वारा हर वर्ष हजारों की तादाद में पौधारोपण किया जाता है जिसकी देखभाल कर पेड़ बनने तक की जाती है।
आज आधुनिक युग में हमने पौधों को पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचा है जिससे धरती का तापमान बढ़ चुका है जिसको कम करने के लिए हम सभी पर्यावरण दिवस पर ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करें जिससे धरती का तापमान कम हो सके और पानी का स्तर बड़े।
पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर पूरे माह में इंदौर के हर जगह पौधारोपण किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: