जबलपुरप्रत्यंचामध्य प्रदेश
वूमेंस क्लब ऑफ गोलबाजार ने हर्षोल्लास से मनाया हरियाली तीज का पर्व


जिले भर में हरियाली तीज का त्योहार महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। शहर से लेकर गांवों तक महिलाओं ने एक स्थान पर एकत्र होकर मंगल गीतों का गायन गया एवं सोलह श्रंगार किया ।
सावन माह की तृतीया को हरियाली तीज का त्योहार मनाया जाता है। इसी क्रम में वूमेंस क्लब ऑफ गोलबाजार ने होटल luxurious में हरियाली तीज का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया, क्लब के सभी महिला सदस्यो के सहयोग से यह कार्यकम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ ।