प्रत्यंचामध्य प्रदेश
खोह स्टेशन पर महिला की चैन खिची

चित्रकूट स्पेशल ट्रेन (05205) में चोरों के हौसले बुलंद, महिला यात्री से ट्रेन के अंदर चैन स्नैचिंग की वारदात
चित्रकूट। जबलपुर निवासी शुभांगी सोनी जो कि 12 अगस्त को जबलपुर से चित्रकूट दर्शन के लिये गयी थी। चित्रकूट से दर्शन कर वापस जबलपुर जाते समय 13 अगस्त को रात चित्रकूट स्पेशल ट्रेन नं 05205 के कोच S6 में सफर कर रही थी । ट्रेन 11.55 कर्वी रेलवे स्टेशन से आगे खोह स्टेशन पर रुकी तो एक चोर कोच में प्रवेश कर, सोने की चेन (10 gm) खींच कर भाग गया। पीड़ित महिला यात्री ने इसकी लिखित शिकायत गाड़ी के सतना रेलवे स्टेशन पहुंचने पर रेलवे पुलिस से की है।