भानपुरा नगर परिषद में नामकरण के साथ हुवे 3.15 करोड के भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम


चंदन गौड़
गरोठ-गरोठ भानपुरा विधायक देवीलाल धाकड़ के मुख्य आतिथ्य में दिनांक 21 दिसंबर 2020 सोमवार को भानपुरा नगर परिषद में करोड़ो की सौगात मिली!
साथ ही नगर परिषद के वार्डों में फर्शीकरण, सीसी रोड एव नाली निर्माणों का भूमिपूजन लोकार्पण कार्यक्रम नवीन सब्जी मण्डी परिसर में सम्पन्न हुवा!
विधायक धाकड़ ने माली समाज के आराध्यदेव महात्मा ज्योति बा फुले के नाम से सब्जी मण्डी का नामकरण एव लोकार्पण किया! साथ ही रेवा नदी पुल से रेवा गार्डन होते हूए नीमथूर गेट तक के मार्ग का नाम जगत् गुरु आघ शंकराचार्य मार्ग व चम्बल चौराहे से नवीन बस स्टैंड तक के मार्ग का नाम स्वर्गीय राधेश्याम मांदलिया (पूर्व विधायक) के नाम से नामकरण किया गया!*
विधायक धाकड़ ने रामपुरा गेट से धानमण्डी तक सीसी रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्र 01 श्रीमती किरण भाना के मकान से तिजोरी कॉलोनी तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 8 की विभिन्न गलियो मे फर्शीकरण कार्य, राजीव गान्धी शापिंग कम्प्लेक्स ब्लाक 03 प्रथम मंजिल निर्माण कार्य का लोकार्पण भी किया!*
विधायक धाकड़ ने वार्ड क्रमांक 8 रिसाला मोहल्ला में फर्शीकरण एव नाली निर्माण कार्य, वार्ड 6 भंवरिया डागर मे सीसी रोड एव आर.सी.सी नाली निर्माण कार्य का भी भूमिपूजन किया!
कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे विधायक धाकड़ ने कहा आज हमारे यहां नवीन सब्जी प्रांगण का नाम महात्मा ज्योति बा फुले रखा गया है ज्योतिबा फुले माली समाज के गौरव है वे महाराष्ट्र के निवासी थे ओर राष्ट्र को समर्पित थे! महात्मा ज्योतिबा फूलों के गुच्छे बनाते थे इसलिए वे फुले कहलाये आज उनके नाम से नवीन मंडी का नामांकन किया जा रहा है! भानपुरा नगरी जगतगुरू आदि शंकराचार्य की नगरी रही है आज उनके नाम से रेवा नदी पुल से रेवा गार्डन होते हुए निमथुर गेट तक का नाम जगतगुरू आदि शंकराचार्य मार्ग रखा गया है! भानपुरा मे रेवा नदी स्वच्छ रहे हमें इसकी चिंता करनी है हमें नदी स्वच्छ रखना है धाकड़ ने जिला चिकित्सा की व्यवस्था के बारे में बताया कि वर्तमान में 6 डॉक्टर 24 घंटे अपनी सेवाएं दे रहे हैं जल्द ही विशेषण चिकित्सक भी हमारे बीच होंगे! विधायक धाकड़ ने मांदलिया परिवार के बारे में कहा कि मांदलिया परिवार सदैव समाजसेवी कार्य में लगा रहता है आज उनके नाम से नामांकन हुआ है और आज नवीन सब्जी मंडी में मांदलिया परिवार द्वारा एक वाटर कूलर लगाया जाएगा!