प्रत्यंचाभोपालमध्य प्रदेश

धूमधाम से मनाएंगे हनुमान जन्मोत्सव, राम दरबार के लिए अर्पित करेंगे चांदी जड़े खड़ाऊ

भव्य शोभायात्रा की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता

महिला शक्ति बड़ी संख्या में सम्मिलित रहेगी

भारत भूषण

भोपाल। पुराने शहर के कई धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले संगठन “श्री बाबा महाँकाल सेवा संघ” ने अपने वार्षिकोत्सव श्री हनुमान जन्मोत्सव की तैयारियां तेज़ कर दीं हैं। संघ के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने बताया कि युवा समाजसेवी और वकील दीपक नामदेव को इस वर्ष सर्वसम्मति से कार्यक्रम संयोजक चुना गया है, तो वहीं संस्था के अन्य सदस्यों को भी आवश्यक कार्यभार सौंप दिया गया है। आयोजन समिति के सभी सदस्यगण पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहे हैं।

राम दरबार को अर्पण करेंगे खड़ाऊ और 51 धर्म ध्वज
संगठन के वार्षिकोत्सव “51 धर्म ध्वज व रजत जड़ित खड़ाऊ समर्पण यात्रा” के संयोजक एडवोकेट दीपक नामदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि, आगामी 16 अप्रैल शनिवार को प्रेमनगर कालोनी स्थित दुर्गा मंदिर से सायं 4 बजे शोभायात्रा प्रारंभ होगी। प्रेमनगर कालोनी के मार्गों से भ्रमण करते हुए शोभायात्रा नवजीवन कालोनी से होकर छोला हनुमान मंदिर पर सम्पन्न होगी। दीपक नामदेव के अनुसार शोभायात्रा में 51 बालिकाओं, 51 महिलाओं सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रहेगी, उन्होंने कहा कि आयोजन में 51 धर्मध्वज सहित 2 डीजे 21 ताशे 21 डमरू 21 थाल मंजीरे शोभायात्रा का आकर्षण बढ़ाएंगे।

आस्था का निरंतर 6वां वर्ष
हनुमान जन्मोत्सव को ही श्री बाबा महाँकाल सेवा संघ के वार्षिकोत्सव के रूप में मनाया जाता है, कार्यक्रम का यह छठवां साल है । प्रथम वर्ष संगठन ने छोला हनुमान मंदिर पर पीतल की गदा भेंट की थी, दूसरे साल चांदी का मुकुट, तीसरे साल स्वर्ण नेत्र व चौथे वर्ष हीरे का तिलक जनसहयोग से हनुमानजी को अर्पण किया गया था। हालांकि बीते समय मे कोरोना प्रतिबंध और लॉकडाउन के चलते सार्वजनिक आयोजन भले ही न हो पाया हो लेकिन, संगठन ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण किया। इस बार संगठन जनभावनाओं के अनुरुप छोला मंदिर में राम दरबार के लिए चांदी जड़ित खड़ाऊ अर्पण करेगा।

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: