भारत की दस लाख आशा कार्यकर्ताओं को डब्ल्यूएचओ ने किया सम्मानित…


स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया
ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवॉर्ड’
आशा का मतलब उम्मीद, उम्मीद एक आशा की किरण होती हैं.
आशा कार्यकर्ताओं की जितनी प्रशंसा की जाए कम है.
डब्ल्यूएचओ ने क्या कहा….?
इस मौके पर डब्ल्यूएचओ ने कहा कि इन आशा कार्यकर्ताओं को समुदाय को स्वास्थ्य प्रणाली से जोड़ने और ग्रामीण भारत में रहने वाले लोगों तक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए सम्मानित किया जाता है. डब्ल्यूएचओ के अनुसार ऐसे समय में जब दुनिया असमानता, संघर्ष, खाद्य असुरक्षा, जलवायु संकट और महामारी का एक साथ सामना कर रही है, यह पुरस्कार उन लोगों के लिए है जिनका दुनिया भर में स्वास्थ्य की रक्षा और बढ़ावा देने में उत्कृष्ट योगदान रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की आशा कार्यकर्ताओं की प्रशंसा.
“अत्यंत प्रसन्नता हुई कि आशा कार्यकर्ताओं की पूरी टीम को डब्ल्यूएचओ महानिदेशक के ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया है. सभी आश कार्यकर्ताओं को बधाई. एक स्वस्थ भारत सुनिश्चित करने में वह सबसे आगे हैं. उनका समर्पण और दृढ़ संकल्प सराहनीय है.”

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने भी की प्रसन्न.
” अपने मेहनती और समर्पित आशा कार्यकर्ताओं पर बेहद गर्व है.”