जबलपुरमध्य प्रदेश

43 साल बाद भी रपटो से देश कब आजाद होगा

ये मुद्दा हैं ग्राम मोहास पहुँच मार्ग का जहाँ नाला में बने रपटा का है जिसे गत तीस वर्ष पूर्व पी-डब्लू-डी विभाग द्वारा बनाया गया था रपटा क्षतिग्रस्त है कभी भी कोई भयानक दुर्घटना हो सकती है गार्मीण जन जिला मुख्यालय से कट चुके हैं भगवान न करे अगर कोई बीमार हो गया तो कहां से कैसे अस्पताल पहुँचेगे, जब भी जिम्मेदार अधिकारी से बात प्रतिनिधत्व मंडल बात करता हैं तब उनको आश्वाशन दिया जाता हैं ये रपटा सुधर लिया जायेगा, अब ये सवाल उठता हैं अगर कोई जान माल का नुक्सान होता हैं तो क्या संबंधित विभाग जिम्मेदारी लेगा क्या, सत्ता बदली, इस तुष्टिकरण के फैसले का कौन जिम्मेदार होगा, अभी भी मुहास के ग्रामवासी सत्ता प्रशासन की और भविष्य को तलाशते रहते हैं जिम्मेदार विभाग इसको अपना नैतिक दय्तिव्त समझ कर निर्णय ले

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close
%d bloggers like this: