लॉक डॉउन हेतु कलेक्टर, अधिकारियों समेत अफसरों की बैठक जाने क्या हुआ निर्णय

दिव्यांश राज धनकर
रायपुर ।।छत्तीसगढ़ की राजधानी में लॉकडाउन को लेकर शनिवार शाम तक फैसला लिया जा सकता है। इसके लिए कलेक्टोरेट परिसर में कलेक्टर एस. भारतीदासन, निगम कमिश्नर शौरभ कुमार, आईजी आनंद छाबड़ा और पुलिस अधीक्षक अजय यादव समेत जिला प्रशासन के आला-अधिकारी चर्चा कर रहे है,इस बैठक से अनुमान यह लगाया जा रहा है कि राजधानी में भी फिर 7 दिन का पूर्णबंदी शहरी क्षेत्रों के लिए लग सकता है, या फिर जिन इलाकों में अधिक कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं, उन क्षेत्रों में कंटेंटमेंट जोन बनाकर बंदी की जा सकती है।
इधर, कई संगठनों ने राजधानी में लॉकडाउन की मांग की है, जबकि कई जिलों में कल और परसों से लॉकडाउन लगने वाला है, प्रदेश में राजधानी ही सबसे ज्यादा संक्रमितों की पहचान करने वाला जिला बना है, जहां अब तक 26119 मरीज शुक्रवार तक सामने आ चुके हैं, जबकि 301 लोगों की अब तक जानें जा चुकी हैं। लॉक डाउन के दौरान दूध के लिए सुबह डेढ़ घंटा और शाम में ढेड़ घंटे का समय दिया गया है… इसके अलावा पेट्रोल पंप और मेडिकल अपने निश्चित समय पर खुलेंगी, खबरों के मुताबिक इस बार का लॉक डाउन पहले से अलग होगा क्योंकि इस बार सब्जी की दुकानें भी नही खुलेंगी ।।