क्या हैं नया टैक्स सिस्टम

.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नये टैक्सेशन सिस्टम की शुरुआत कर दी हैं !
रश्मि राजपूत प्रत्यंचा
ट्रांसपेरेंट टैक्सेशन यानि पारदर्शी व्यवस्था और आंनरिंग द आनेस्ट अर्थात ईमानदार का सम्मान! ट्रांसपेरेंट टैक्सेशन से इनकम टैक्स अफसरों का डर खत्म होगा मतलब सीधे तौर पर मुट्ठी गर्म कर फाईल क्लियर करवा लेने की व्यवस्था पर अंकुश लगेगी! जिसमें असेसमेंट और अपील दोनों फेसलेस होगा! साथ ही टैक्सपेयर चार्टर या करदाता का विधान भी जारी किया गया है जिसमें टैक्स भरने वाले के अधिकार व कर्तव्य दोनों शामिल होंगे! फेसलेस टीम कौन होगी या होगा ये भी कंप्यूटर रैंडम तरिके से तय करेगा! इसमें अफसरों के साथ सेंटिग कर फाईल क्लियर करवाने की व्यवस्था पर अंकुश लगेगा साथ ही यही तरीका अपील के लिए भी इस्तेमाल होगा! अपील का सिस्टम 25 सितम्बर दीनदयाल जयंती से शुरू किया जाएगा!
फेसलेस सिस्टम के साथ ही अब यह भी ज़रूरी नहीं रहेगा कि आपकी इनकम टैक्स फाइल आपके ही शहर के इनकम टैक्स अफसर के पास जाए!खासकर स्क्रूटिनी का मामला रैंडम तरीके से देश के किसी भी टैक्स अधिकारी को आवंटित किया जाएगा! वो फेसलेस टीम के पास जा सकता है! उनके आदेश का रिव्यू भी किसी और शहर की किसी और टीम के पास जा सकता है!
इस बात को दूसरी तरफ से देखें तो आम आदमी को टैक्स अफसरों के हाथों परेशान न होना पड़े यह इंतज़ाम किया गया है! और यह सबसे पहले बता दिया गया कि इनकम टैक्स गजेटेड ऑफिसर्स एसोसिएशन ने पत्र लिखकर इस काम में सहयोग का भरोसा दिलाया है!