“सरपंच साहब” की अमानक नंबर प्लेट पर भी कार्यवाही, ऐसा तो हमारे यह नहीं होता…


वाहन चालक ने कहा कि “अब इंदौर में इसका भी चालान बनता है क्या? हमारे उधर तो कोई नहीं रोकता।
शुक्रवार को चोइथराम-राउ यातायात प्रबंधन बीट क्षेत्र की प्रभारी सूबेदार मोहिनी गोयल द्वारा अपने क्षेत्र में यातायात प्रबंधन का कार्य किया गया साथ ही बिना नंबर/अमानक नंबर प्लेट वाहनों पर भी कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान कार क्रमांक MP 09- CF- 2111 को अमानक नंबर प्लेट के लिए रोका गया। जब वाहन चालक मुख्तियार पटेल जिला धार को सूबेदार गोयल द्वारा अमानक नंबर प्लेट की गलती बताई गई तो उन्होंने आश्चर्यचकित होकर पूछा “क्या इसका भी चालान बनने लगा है? हमारे उधर तो कोई नही रोकता है। सूबेदार मोहिनी गोयल ने निर्धारित मानक नंबर प्लेट का पंपलेट दिखाते हुए वाहन चालक को तय मानक अनुसार नंबर प्लेट बनवाने की हिदायत दी साथ ही अमानक नंबर प्लेट के लिए जुर्माना भी किया गया। वाहन चालक ने भी कहा की अब ऐसी ही नंबर प्लेट बनवा लेंगे क्योंकि हमारा तो इंदौर आना-जाना लगा रहता है। इसी प्रकार कईअमानक नंबर प्लेट वाहनों पर भी कार्यवाही की गई।
यातायात प्रबंधन पुलिस, महानगर इंदौर वाहन चालकों/मालिको से यह अनुरोध करती है की वाहन की नम्बर प्लेट पर वाहन पंजीयन नंबर तय मानक अनुसार ही लगवाए इसके अलावा अन्य कुछ लिखवाना अवैधानिक है।
इन सभी बिना नम्बर प्लेट वाहनों पर जुर्माना किया गया।
डीसीपी, यातायात प्रबंधन ने दिए निर्देश जिन चौराहों पर नहीं है आरएलवीडी कैमरे वहां रेड लाइट का उल्लंघन करने वालों पर करें प्रभावी कार्यवाही.


