8 अप्रैल से होगी विश्वकर्मा महापुराण कथा, भव्य कलश यात्रा से होगा शुभारंभ

भगवान विश्वकर्मा का रथ होगा विशेष आकर्षण का केंद्र
भारत भूषण
भोपाल। राजधानी भोपाल में पहली बार भगवान विश्वकर्मा पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसे लेकर विश्वकर्मा समाज मे हर्ष का माहौल है। सात दिवसीय आयोजन में सुप्रसिद्ध कथावाचक जयंती भाई शास्त्री द्वारा सृष्टिकर्ता विश्वकर्मा की महिमा सुनाई जाएगी। कार्यक्रम के संयोजक भाजपा नेता मनोज विश्वकर्मा ने बताया कि, भगवान विश्वकर्मा कर्म के प्रधान देव हैं, उनके गुणगान से व्यक्ति में पुरुषार्थ के भाव का संचार होता है। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया के माध्यम से सभी समाजजनों से सपरिवार कथा श्रवण करने का अनुरोध किया ।
भव्य रहेगी कलश यात्रा
8 अप्रैल को विश्वकर्मा महापुराण के शुभारंभ में होने वाली भव्य कलश यात्रा, हीरामन बाबा बरखेड़ा पठानी से शुरू होगी। जो विभिन्न मार्गों से होती हुई कथा स्थल F सेक्टर बरखेड़ा पठानी दशहरा मैदान पर सम्पन्न होगी। कलश यात्रा में गोविंदपुरा विधायक कृष्णा गौर एवं भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित पचोरी प्रमुख रूप से सम्मिलित रहेंगे। इसके साथ ही विश्वकर्मा समाज के वरिष्ठजन, महिलाएं और बच्चे भी उपस्थित रहेंगे । कलश यात्रा में 251 कलश, ऊंट, घोड़ा, बैंड बाजा, बग्गी, एवं डीजे के साथ श्री विश्वकर्मा भगवान का रथ विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे। कलश यात्रा में क्षेत्र के धर्मप्रेमी बंधु एवं माता बहने प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगी।
देशभर से जुटेंगे समाजजन
कार्यक्रम संयोजक मनोज विश्वकर्मा के अनुसार, विश्वकर्मा महापुराण कथा में पूरे देश से विश्वकर्मा समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित रहेंगे। वहीं राजधानी में पहली बार आयोजित हो रहे विश्वकर्मा महापुराण को लेकर समाज के युवा वर्ग में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। एक तरफ आयोजन समिति के कार्यकर्ता दिन-रात व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं, वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम का प्रचार प्रसार व्यापक पैमाने पर किया जा रहा है।

