प्रत्यंचाभोपालमध्य प्रदेश

विष्णु विश्वकर्मा “लौह एवं काष्ठ कला प्रकोष्ठ” के मध्य प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को विश्वकर्मा समाज के प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ से भेंट की। 51 व्यक्तियों के प्रतिनिधि मंडल ने पुष्पगुच्छ से कमलनाथ का सम्मान कर समाज की मांगों से अवगत कराया। जिनमे विश्वकर्मा समाज को पार्टी में राजनीतिक भागीदारी देने तथा लौह एवं काष्ठ कला प्रकोष्ठ के गठन जैसी मांग महत्वपूर्ण हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तुरंत लौह एवं काष्ठ कला प्रकोष्ठ का गठन कर विष्णु विश्वकर्मा को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया। इसके साथ ही विश्वकर्मा समाज के जो लोग पार्टी में जनाधार रखते है, उनको विधानसभा टिकिट देने पर विचार करने का आश्वासन भी कमलनाथ ने दिया। तत्पश्चात सर्व विश्वकर्मा समाज समिति के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा ने उपस्थित सभी समाज बंधुओ का आभार व्यक्त किया, मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शिवराज ओझा, जे पी विश्वकर्मा, सुनील विश्वकर्मा, सत्यनारायण विश्वकर्मा, नवनीत विश्वकर्मा, प्रवीण विश्वकर्मा, हरीश विश्वकर्मा, बलराम विश्वकर्मा, गोवर्धन विश्वकर्मा, प्रदीप विश्वकर्मा, नरेंद्र विश्वकर्मा, धर्मेन्द्र, जितेंद्र, आनंद विश्वकर्मा, विजय, शिवराज पिपरोदिया, एम एल लहरिया, नीलेश विश्वकर्मा, हरिसिंह विश्वकर्मा, सुदामा विश्वकर्मा, कन्हैया विश्वकर्मा, मोहन विश्वकर्मा, भारत भूषण विश्वकर्मा, दुर्गेश विश्वकर्मा, श्रीमती वर्षा विश्वकर्मा एवं सभी सामाजिक लोगों ने विष्णु विश्वकर्मा के “लौह एवं काष्ठ कला प्रकोष्ठ” के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने पर बधाई दी।

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: