गांव-गांव विकास हो रहा साकार


विधायक धाकड़ ने विभिन्न गांवों का दौरा किया
कई विकास कार्यों का का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी किया
चंदन गौड़
गरोठ-मध्यप्रदेश की शिवराजसिंह सरकार गांव-गांव विकास को साकार कर रही है। मूलभूत सुविधाओं के साथ ही विकास की बड़ी योजनाओं को भी जमीन पर उतारा जा रहा है। आज जनकल्याकारी योजनाओं की एक बड़ी श्रृंखला संचालित की जा रही है। शहरों से लेकर गांव-गांव तक केंद्र और राज्य सरकार मिलकर आम जनता की बेहतरी के लिए कार्य कर रही है। दूसरी ओर हमारे स्वाभिमान के प्रतीक राम मंदिर का निर्माण भी प्रगति की ओर बढ़ रहा है। देश और प्रदेश आत्म निर्भर बनने की दिशा में अग्रसर हैं।
यह बात गरोठ-भानपुरा क्षेत्र के विधायक देवीलाल धाकड़ ने कही। वे विभिन्न गांवो में प्रवास कार्यक्रम एवं विकास योजनाओं के भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रमों को संबोधित कर रहे थे।
विधायक धाकड़ ने ग्राम गोपालपुरा, पुन्याखेड़ी, लसूडिया, रलायती, देवरिया, उदल्याखेड़ी, आनंदीपुरा, भूनकी आदि गांवों का दौरा प्रशासनिक अमले के साथ किया किया।
आपने ग्राम गोपालपुरा, आनंदीपुरा एवं भुनकी में ग्राम सभाओं को संबोधित किया। जबकि ग्राम पुन्याखेड़ी में 1 किलोमीटर सुदूर सड़क का भूमि पूजन एवं पेयजल पाइप लाइन का लोकार्पण किया। पेयजल पाइप लाइन विधायक निधि से जन समर्पित की गई। ग्राम लसूडिया में स्वच्छता परिसर का भूमि पूजन किया। ग्राम रलायती में सीसी रोड निर्माण का लोकार्पण किया। ग्राम देवरिया में नई आबादी में सीसी रोड एवं एप्रोच रोड का भूमि पूजन, जबकि निर्मल नीर बंधी कार्य एवं शांति धाम बाउंड्री वाल का लोकार्पण किया। ग्राम उदल्याखेड़ी में मांगलिक भवन का लोकार्पण आपके द्वारा किया गया।