छत्तीसगढ़रायगढ़

सारंगढ़ क्षेत्र के ग्राम-कोतरी, डौकीजोर, सुवाताल एवं विजयपुर क्षेत्र कंटेनमेंट जोन एवं संपूर्ण ग्राम बफर जोन घोषित

Untitled Page
देखे इस खबर को : चन्द्रिका भास्कर 

रायगढ़, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री भीम सिंह ने जिला रायगढ़ के अनुविभाग सारंगढ़ अंतर्गत ग्राम-कोतरी, डौकीजोर, सुवाताल एवं विजयपुर में 4 व्यक्ति के कोरोना वायरस संक्रमित पाये जाने के कारण ग्राम-कोतरी के संक्रमित व्यक्ति के घर को शामिल करते हुए रंगमंच पारा कोतरी, ग्राम-डौकीजोर के संक्रमित व्यक्ति के घर को शामिल करते हुये छेपारा, ग्राम-सुवाताल के संक्रमित व्यक्ति के घर को शामिल करते हुये सम्राट चौक सुवाताल तथा ग्राम-विजयपुर के संक्रमित व्यक्ति के घर को शामिल करते हुय विजयपुर बस्ती को कंटेनमेंट जोन तथा उक्त संपूर्ण ग्रामों को बफर जोन घोषित किया है।
कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत निम्नानुसार कार्यवाही की जाएगी:-
अत्यावश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति तथा अपरिहार्य स्वास्थ्यगत आपातकालीन परिस्थितियों को छोड़कर कंटेनमेंट जोन में जाने या आने पर पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। कंटेनमेंट क्षेत्र के निवासी बिना सक्षम अनुमति अपने घरों से बाहर किसी भी परिस्थिति में नहीं निकलेंगे। उक्त चिन्हांकित क्षेत्र में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। उक्त क्षेत्र के सभी दुकानें, ऑफिस एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान अगले आदेश तक पूर्णत: बंद रहेंगे। कंटेनमेंट जोन अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यदि किसी भी प्रकार की आवश्यकता होती है उसके लिए पृथक से कलेक्टर कार्यालय द्वारा आदेश प्रसारित किये जायेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा कंटेनमेंट जोन में पहुंच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर की जाएगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबंधित क्षेत्र में शासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य निगरानी, सेम्पल की जांच आदि आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएगी।

छत्तीसगढ़/रायगढ़
रायगढ़ प्रत्यंचा ब्यूरो चन्द्रिका भास्कर

कंटेनमेंट जोन में आवश्यक कार्यवाही के लिए अधिकारियों को सौंपे गये दायित्व:-

कंटेनमेंट जोन में आवश्यक कार्यवाही हेतु लगाये ड्यूटी के तहत कानून, पुलिस व्यवस्था, कंटेनमेंट जोन को सील करने एवं गश्त करने आवश्यक पुलिस व्यवस्था के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी सारंगढ़ श्री चन्द्रकांत वर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सारंगढ़ श्री जितेन्द्र खूंटे को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह केवल एक प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था हेतु बेरिकेटिंग के लिए अनुविभागीय अधिकारी, लोक निर्माण विभाग (भ/स)सारंगढ़ श्री आदित्य ग्रोवर, कंटेनमेंट जोन में सेनेटाईजेशन व्यवस्था के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत सारंगढ़ श्री संजय सिंह, घरों का एक्टिव सर्विलांस स्वास्थ्य टीम के एसओपी अनुसार दवा, मास्क, पीपीई इत्यादि उपलब्ध कराने एवं बायोमेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु खण्ड चिकित्सा अधिकारी सारंगढ़ डॉ.जे.आर.घृतलहरे, उपरोक्त दर्शित क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सारंगढ़ श्री अभिषेक बनर्जी, तहसीलदार सारंगढ़ श्री जे.आर. शतरंज तथा कंटेनमेंट जोन में आरोग्य सेतु एप्प का शत-प्रतिशत कवरेज के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, सारंगढ़ श्री आर.एन.सिंह को दायित्व सौपा गया है।

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
%d bloggers like this: