शातिर वाहन चोर, क्राइम ब्रांच इंदौर ने किया गिरफ्तार …


दोपहिया वाहन चोरी करने वाले 02 शातिर वाहन चोर, क्राईम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में धराएं ।
दोनो आरोपियों के द्वारा थाना तिलक नगर क्षेत्र में दिया था वाहन चोरी को अंजाम।
दोनो आरोपियों के कब्जे से 02 दोपहिया वाहन (कीमत करीब 1,50,000/–) किए बरामद।
आदतन आरोपी सलमान के विरुद्ध 08 एवं अजहर के विरुद्ध 06 अपराध पहले से है पंजीबद्ध ।
आरोपियों ने पूछताछ में नशे की लत पूरी करने के लिए वाहन चोरी करना किया स्वीकार।
आरोपियों से पूछताछ में इन्दौर शहर के अन्य कई वाहन चोरी की वारदातों के खुलने की हैं सम्भावना ।
इंदौर – दिनांक 5 सितंबर 2022- शहर में वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने एवं इनमें संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हुईं इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो आदतन वाहन चोर व्यक्ति चोरी की मोटर साईकल सस्ते में बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में है।, जिस पर क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना तिलक नगर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबीर के बताये स्थान से घेराबंदी कर मुताबिक योजना के
आरोपी
(1).सलमान पिता मो.सहजाद निवासी–30 राजीव नगर बडला खजराना इंदौर
(2).अजहर पिता मजहर खान निवासी हक मस्जिद के पास आजाद नगर, इंदौर को पकडा ।
दोनो आरोपी से मोटर साइकिल के संबंध में विस्तृत पूछताछ करने पर आरोपियों के द्वारा थाना तिलक नगर क्षेत्र के आशीष नगर एवं ब्रजेश्वरी एक्सटेंशन से 02 सफेद रंग की होंडा एक्टिवा दोपहिया वाहन चोरी करना स्वीकारा, जिसके संबंध में दोनो फरियादीयो के द्वारा थाना तिलक नगर पर पहले से पंजीबद्ध कराया गया था धारा 379 का अपराध।
आदतन आरोपी सलमान का अपराधिक रिकॉर्ड चेक करते लड़ाई झगडे, आर्म्स एक्ट, जान से मरने की धमकी, चोरी जैसे गंभीर 08 अपराध पहले से है पंजीबद्ध ।
आदतन आरोपी मजहर खान का अपराधिक रिकॉर्ड चेक करते एनडीपीएस एक्ट, डकैती की योजना, जुआ एक्ट, आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर 06 अपराध पहले से है पंजीबद्ध ।
दोनो आरोपीयो के कब्जे से 02 दोपहिया वाहन बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना तिलक नगर द्वारा की जा रही है।