रबी उपार्जन के लिए सभी तोल कांटो का वेरिफिकेशन करें

• रबी उपार्जन एवं नगरीय प्रशासन की संयुक्त बैठक संपन्न
चंदन गौड
मंदसौर। कलेक्टर गौतम सिंह द्वारा रबी उपार्जन की तैयारियों एवं नगरीय प्रशासन के कार्यों के संबंध में बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। बैठक के दौरान उन्होंने नागरिक आपूर्ति विभाग एवं जिला आपूर्ति विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि रबी उपार्जन के लिए सभी तोल कांटो का वेरिफिकेशन कर 14 मार्च तक रिपोर्ट प्रस्तुत करें। 25 मार्च से खरीदी का कार्य प्रारंभ होगा। इसके लिए नागरिक आपूर्ति विभाग 50% बारदन 15 मार्च तक जिला आपूर्ति विभाग को उपलब्ध करवाएं। परिवहन की अच्छी व्यवस्था हो इसके लिए विपणन विभाग पर्याप्त व्यवस्था करें। उपार्जन कार्य में लगने वाले सभी कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान करें। नगरीय प्रशासन के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि सभी निकाय स्वच्छता सर्वे की आवश्यक तैयारियां करें। साफ सफाई पर विशेष तौर पर ध्यान देवें। पीएम आवास के संबंध में शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करें। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास के कार्यों की मॉनिटरिंग भी करें। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत कुमार सत्यम, डीएफओ, अपर कलेक्टर आरपी वर्मा सहित संबंधित जिला अधिकारी मौजूद थे।