Uncategorized
जबलपुर मंडी में सोमवार को सब्जी के दामों में आ सकती है तेजी! जानिए कारण

सौरभ दुबे प्रत्यंचा जबलपुर। सोमवार के दिन सब्जियों के दामों में भारी उछाल की संभावना बनी हुई है, इसका कारण शनिवार और रविवार को मंडी का थोक व्यापार बंद रहना हो सकता है। दो दिनों तक थोक व्यवसाय का बंद रहना सब्जी के फुटकर व्यापार को प्रभावित कर सकता है, जिसके कारण हरी सब्जियों के दामों में तेजी आ सकती है, वहीं टमाटर के 100 रुपए किलो तक बिकने की संभावना है, साथ ही आलू प्याज के दामों में भी भारी उछाल देखने को मिल सकता है। मंगलवार से थोक व्यापार यथावत शुरू होने के बाद फुटकर व्यापार में कुछ राहत मिल सकती है।