वशिष्ट दुबे ने लिया मां नर्मदा बचाओ का संकल्प

अन्तर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष वशिष्ट दुबे ने मां नर्मदा जयंती महोत्सव के उपलक्ष में मां नर्मदा बचाओ आंदोलन का संकल्प लिया जो कि मां नर्मदा जी के उद्गम स्थल से अमरकंटक से लेकर भरूच गुजरात तक मां नर्मदा के समस्त घाटों में मां नर्मदा नदी में मिलने वाली समस्त नदियों की स्वच्छता पर कार्य करेगा और यह आंदोलन पूर्वकाल होगा निम्नलिखित बिंदुओं पर हमारे आंदोलन के कार्यकर्ता पदाधिकारी गण मां नर्मदा भक्तजन कार्य करेंगे
मां नर्मदा उद्गम स्थल से 5 किलोमीटर कपिलधारा तक नर्मदा नदी के किनारे अवैध निर्माण, लाज आश्रमों का जो गंदा नालीयो के पानी जो नर्मदा नदी में मिलती हैं, एक समय अवधि के बाद ब्लॉक करने का मुहिम चलाया जाएगा,और सोखता टंकी का निर्माण कराया जायेगा, जिसमें कलेक्टर महोदय व नगर परिषद की मदद ली जाएगी।
मां नर्मदा के किनारे घाटों पर पर्यावरण की रक्षा के लिए हमारे भक्तोंजनों के द्वारा पंचवटी की स्थापना की जाएगी जिसमें 5 वृक्ष लगाए जाएंगे।
मां नर्मदा नदी में साबुन शैंपू से स्नान और गंदे कपड़े धोने वाले वाहन आदि धोने वालों पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया जाएगा जिसमें पुलिस व शासन की मदद ली जाएगी।
मां नर्मदा नदी में नदी का शासन द्वारा ठेकेदारों को जो खदानें दिए गए हैं,प्रदत खदानों में वो अपना राजस्व वसूली करें मां नर्मदा का सौदा शासन ने नहीं किया है।जो नर्मदा को ठेकेदारों द्वारा मशीनों के द्वारा अवैध उत्खनन कर मां नर्मदा की छाती छलनी कर अवैध वसूली की जा रही है उसका नर्मदा भक्तजनों के द्वारा शासन के मदद से पुरजोर विरोध किया जाएगा ।