संपूर्ण जिले में हाई रिस्क समूह का किया जा रहा वैक्सीनेशन

चंदन गौड़
मन्दसौर ।कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देश से मंदसौर जिले में भी हाई रिस्क समूह का वेक्सिनेशन किया जा रहा है। यह कार्य लगातार जारी है। हाई रिस्क समूह के वैक्सीनेशन के अंतर्गत कृषि उपज मंडी मंदसौर में 100 व्यापारियों का वेक्सिनेशन किया जाएगा। 100 वेक्सिनेशन मंडी के कर्मचारी, हम्माल, तुलावटी व सुरक्षा गार्ड का किया जाएगा। डाइट मंदसौर में केमिस्ट, पीडीएस ऑफिस स्टाफ कुल 200 टिके लगाया जायेगा। जिला कोर्ट में 100 टिके लगेंगे। सुवासरा मे फल एवं सब्जी विक्रेता के 80 लोग मेडिकल स्टोर संचालक 20 लोग इस प्रकार को 100 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। गरोठ में फल एवं सब्जी विक्रेता कुल 39 लोग तथा गैस एजेंसी एवं कोरोना सुपरवाइजर को वैक्सीनेशन हेतु सूचित किया गया है। जिसमें सबसे पहले फल एवं सब्जी विक्रेताओं का वैक्सीनेशन प्रारंभ कर दिया है तथा 10:30 बजे से कोरोना सुपरवाइजर का वैक्सीनेशन किया जाएगा।