इंदौरप्रत्यंचामध्य प्रदेश

इंदौर जिले में 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण अभियान हुआ प्रारंभ….



बच्चो के टीके का इंतजार खत्म…

इंदौर जिले में आज से 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण का अभियान प्रारंभ हुआ। इस अभियान के पहले दिन आज 15 हजार से अधिक बच्चों को कोरोना से बचाव के टीके लगाये गये। इस अभियान का शुभारंभ कलेक्टर मनीष सिंह ने स्थानीय बाल विनय मंदिर से किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या, जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास, जिला परियोजना समन्वयक अक्षय सिंह राठौर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
टीका लगाने के प्रति बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या ने बताया कि जिले में उक्त आयु समूह के बच्चों के टीकाकरण के लिये 187 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं। इनमें से शहरी क्षेत्र में 102 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 85 टीकाकरण केन्द्र हैं। इन आयु समूह के बच्चों के टीकाकरण का कार्य लगातार जारी रहेगा। कलेक्टर मनीष सिंह ने अभिभावकों से आग्रह किया है कि वे अपने बच्चों का टीकाकरण करवायें।

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: