
दिव्यांश राज धनकर
नई दिल्ली. संसद में मानसून सत्र का आज आठवां दिन है। राज्यसभा सभापति उप राष्ट्रपति वैकेया नायडू ने सदन की कार्यवाही हंगामा करने वाले 8 सांसदों को निलंबित कर दिया है।
ये सांसद हुए निलंबित
- डेरेक ओ ब्रायन
- संजय सिंह
- राजू साटव
- केके रागेश
- रिपुन बोरा
- डोला सेन
- सयद नाजिर हुसैन
- इलामरन करीम
इन्हें सदन की कार्यवाही से एक हफ्ते के लिए निलंबित किया गया है। इसके साथ ही उप-सभापति के खिलाफ विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया था, जिसे अब खारिज कर दिया गया है।
बता दें कि राज्यसभा में बीते दिन रविवार को कृषि से जुड़े दो विधेयकों के पास होने के दौरान विपक्ष के सांसदों ने हंगामा किया था। टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने रूल बुक फाड़ दी थी। इतना ही नहीं विपक्षी सांसदों ने वेल में आकर नारेबाजी की और उपसभापति हरिवंश का माइक निकालने की कोशिश की थी,स्पीकर की तरफ पर्चे उछालने का आरोप ।