फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन के आउटर मालगोदाम के पास मिला अज्ञात बालक का शव


जीआरपी फिरोजाबाद पुलिस पहुंची मौके पर-नहीं हुई कोई शिनाख्त-उम्र करीब 14-15 वर्ष
फिलहाल पोस्टमार्टम को भिजवाया जा रहा है जिला अस्पताल
रिपोर्ट-सिद्धार्थ तिवारी
प्रत्यंचा न्यूज़
ब्यूरो फ़िरोज़ाबाद
8859959148
फिरोजाबाद-जीआरपी फिरोजाबाद क्षेत्र रेलवे स्टेशन के आउटर मालगोदाम के पास एक अज्ञात बच्चे का शव पड़ा देख स्थानीय लोग और रेलवे स्टाफ एकत्रित हो गया। सूचना पर जीआरपी फिरोजाबाद पुलिस भी पहुंच गयी। बच्चे की उम्र करीब 14 से 15 वर्ष बतायी जा रही है। फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया जा रहा है
वहीं हाथरस से आये मजदूर राजेश ने बताया कि हाथरस से हम लोग माल उतारने सरकार का आये हैं 80-85 लेबर हाथरस से आयी है जब सुबह शौच आदि के लिये सब निकले तो देखा यहां बच्चे का शव पड़ा है। फिलहाल आसपास के लोगों ने भी कोई शिनाख्त नहीं कर पायी।