छत्तीसगढ़प्रत्यंचासरगुजा

केंद्रीय राज्यमंत्री व सरगुजा की सांसद रेणुका सिंह हुई कोरोनॉ पॉजिटिव

दिव्यांश राज धनकर

नई दिल्ली। खबरों के मुताबिक केंद्रीय राज्यमंत्री व सरगुजा की सांसद रेणुका सिंह भी कोराना की चपेट में आ गई है। उन्होंने खुद ट्वीट पर इसकी जानकारी दी।केंद्रीय राज्यमंत्री ने बताया कि संसद सत्र की कार्यवाही में सम्मिलित होने से पहले कोविड – 19 टेस्ट की अनिवार्यता पर मैंने कोविड टेस्ट करवाया जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत बिल्कुल ठीक है, मैं छत्तीसगढ़ भवन में निवासरत थी। डॉक्टर्स की सलाह से अब एम्स में उपचार हेतु जा रही हूं। विगत दिनों मेरे संपर्क में आए सभी व्यक्तियों से आग्रह है कि अपने आपको क्वारंटीन कर लें और कोविड जांच अवश्य कराएं। गौरतलब है कि संसद चलने से पहले सभी सांसदों का कोविड-19 टेस्‍ट हुआ था. उनमें से अबतक 30 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. अबतक हुई जांचों में बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी, अनंत कुमार हेगड़े और प्रवेश साहिब सिंह वर्मा समेत 30 सांसद पॉजिटिव मिले हैं. पॉजिटिव मिले सांसदों में सुखबीर सिंह, प्रताप राव जाधव, जनार्दन सिंह, हनुमान बेनीवाल, सेल्‍वम जी, प्रताप राव पाटिल, रामशंकर कठेरिया, सत्‍यपाल सिंह समेत अन्‍य भी शामिल हैं.कोरोना संक्रमण ने राजनेताओं को अपनी चपेट में लिया है.भानुप्रतापपुर के कांग्रेस नेता जनक नंदन कश्यप की रिर्पोट भी पॉजिटिव आई थी. इससे पहले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ. व्यास नारायण द्विवेदी पथरिया की दो दिन पहले ही कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी. मुंगेली के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और एल्डरमैन शीतल दुबे का निधन भी कोरोना की वजह से शनिवार देर रात हो गया था. वहीं जगदलपुर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रभाकर नायडू की भी अगस्त में कोरोना से मौत हो गई थी.

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close
%d bloggers like this: