केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एम्स में भर्ती कराया गया

सिरदर्द व हल्के बुखार के कारण रात में हुए भर्ती
14 अगस्त को कोविड -19 की जंग जीतकर घर वापस लौट थे
अमित शाह एम्स में भर्ती, हल्के बुखार की शिकायत के बाद कराए गए एडमिट कुछ दिन पहले कोरोना निगेटिव होने की दी थी जानकारी 2 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव होने के बारे में बताया था। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को एम्स में भर्ती कराया गया है। एम्स निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया की टीम उनकी निगरानी कर रही है। हाल ही में उन्होंने कोरोना निगेटिव होने की जानकारी दी थी। 2 अगस्त को अमित शाह ने ट्वीट के जरिए कोरोना पॉजिटिव होने की भी जानकारी दी थी। हल्के बुखार की शिकायट के बाद उन्हें भर्ती कराया गया है। इस संबंध में एम्स के मीडिया और प्रोटोकॉल डिविजन ने जानकारी दी है। अमित शाह की रिपोर्ट जिस दिन निगेटिव आई थी उन्होंने कहा था कि जिस तरह से मेदांता के डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टॉफ ने अपनी जिम्मेदारी निभाई वो सभी लोग सराहना के पात्र हैं।
बताया जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह को देर रात करीब 2 बजे एम्स में भर्ती कराया गया है । उन्हें पुराने प्राइवेट वार्ड में रखा गया है । एम्स निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की अगुवाई में एक टीम उनकी देखभाल में लगी है । उन्हें हल्का बुखार था व सिरदर्द की शिकायत हो रही थी ।इसके बाद ही उन्हें एम्स में एडमिट कराया गया है ।14 अगस्त को ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना की रिपार्ट निगेटिव आई थी । अमित शाह कोरोना निगेटिव होने की जानकारी खुद ट्वीट कर दी है । इसके बाद उन्हें मेदांता हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई थी और उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई थी । कल रात उन्हें हल्का बुखार था । इसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है एम्स की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि गृहमंत्री अमित शाह बीते तीन-चार दिनों से थकान और शरीर में दर्द और सांस लेने में कुछ तकलीफ का अनुभव कर रहे थे। उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।
