“ऑपरेशन प्रहार” के तहत् क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में, अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाले 02 तस्कर धराएं।

“ऑपरेशन प्रहार” के तहत् क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में, अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाले 02 तस्कर धराएं।
आरोपियों के कब्जे से कुल 07 किलो 500 ग्राम (गांजा) अवैध मादक पदार्थ जप्त ।
आदतन तस्कर आरोपी अनिल यादव के विरुद्ध पहले भी दो बार पंजीबद्ध हुआ है थाना एरोड्रम में NDPS Act जैसा गंभीर अपराध ।
पूछताछ में मुंबई के आरोपी राहुल ने इंदौर के साथी आरोपी अनिल से गांजा खरीदकर मुंबई के पब एवं बार में बेचना किया स्वीकार।
इंदौर -दिनांक 08 सितंबर 2022 क्राईम ब्रांच इंदौर की टीमों को निर्देशित किया गया है।
इंदौर क्राईम ब्राँच को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला एक तस्कर एरोड्रम थाना क्षेत्र गोमती नगर ईट के भट्टो के पास मुंबई, महाराष्ट्र के साथी तस्कर को अवैध मादक पदार्थ (गांजा) की डिलेवरी देने के के लिए मोटरसाइकिल पर खड़े है। सूचना पर तत्काल क्राईम ब्राँच व थाना एरोड्रम की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही में आरोपी
(1)अनिल यादव पिता रमेशचंद्र निवासी 29 लेक पैलेस, एरोड्रम इंदौर, (2). राहुल पिता आदित्य नारायण मिश्रा निवासी 06 नव शक्ति चाल, सुपारा ईस्ट,मुंबई महाराष्ट्र* को घेराबंदी कर पकडा। विधिवत तलाशी लेते आरोपियों के पास से अवैध मादक पदार्थ 07 किलो 500 ग्राँम (गांजा) मिला जिसके संबंध में पूछते आरोपियों ने कोई संतोषजनक जवाब नही दिया।
*दोनो आरोपियों से पूछताछ करते मुंबई, महाराष्ट्र के आरोपी राहुल ने इंदौर आकर अपने साथी आरोपी अनिल से गांजा लेकर मुंबई में अधिक कीमत पर पब एवं बार में बेचना कबूला।*
*दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 07 किलो 500 ग्राँम अवैध मादक पदार्थ (गांजा) जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना एरोड्रम में 8/20 NDPS एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई हैं ।*