दो बायोडीजल पम्प को किया सील

चंदन गौड़
मन्दसौर | जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर गौतम सिंह के निर्देशन में जिला खाद्य विभाग, नापतौल विभाग एवं इण्डियन आईल के विक्रय अधिकारी द्वारा सयुक्त रूप से दलौदा-सीतामऊ रोड पर बडवन फंटे स्थित धाकड बायोडीजल पम्प की जॉच की गई। जॉच समय पम्प बन्द पाया गया। पम्प संचालक को दूरभाष पर सूचित कर पम्प पर बुलाया गया। निरीक्षक नापतौल द्वारा प्रदाय यूनिट की जॉच करने पर पाया कि प्रदाय यूनिट नापतौल विभाग से सत्यापित नहीं है। इस कारण नापतौल एक्ट का उल्लंधन पाए जाने के कारण प्रकरण निर्मित कर प्रदाय यूनिट को उपस्थित पंचों के सामने सील किया गया। ग्राम गरनई तहसील मल्हारगढ में स्थित सांवलिया फिलिंग स्टेशन पर आकस्मिक जॉंच की गई, जिसमें नापतौल विभाग का प्रमाणीकरण नही पाये जाने से मशीन सील की गई। अवैध बायोडीजल विक्रय के विरूद्व कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।