418 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा मय ट्रेकटर ट्राली सहित दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

चन्दन गौड़
मन्दसौर। जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के लिये पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी द्वारा मादक पदार्थो पर कठोर कार्यवाही के लगातार निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए दिनांक 23 व 24-10-2020 की रात्री डाँ. अमित वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,त्रिलोक चन्द्र पंवार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग मल्हारगढ़ के निर्देशन एवं थाना प्रभारी थाना पिपलियामडी निरी. शिव कुमार यादव के कुशल नेतृत्व में थाना पिपलियामण्डी पुलिस टीम को मिली सफलता । दिनांक 23.10.2020 को मुखबीर सूचना पर थाना पिपलियामण्डी क्षेत्र अन्तर्गत अवैध मादक पदार्थ की सूचना मुखबीर द्वारा मिलने पर उनि. संदीप मौर्य व टीम द्वारा सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही करते हुए लुनाहेडा फंटा नारायणगढ पिपपियामंड रोड पर से आरोपीयों 1. मुकेश पिता शंकरलाल जाति मेघवाल उम्र 25 साल निवासी अर्निया माली थाना मनासा जिला नीमच 2. ओमप्रकाश उर्फ रामप्रकाश पिता भागीराथ राम उर्फ प्रभुराम जाति विश्नोई उम्र 21 साल निवासी गौरा मानियो की ढाणी ग्राम नयानगर थाना गुडामलानी जिला बाडमेर राजस्थान दोनों के कब्जे वाले मैसी फरगुयशन ट्रेक्टर क्रमांक MP.14AB.1367 में पीछे ट्राली में घास के पुलो के नीचे स्कीम में भरा 18 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टो में भरा कुल 418 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा विधीवत जप्त कर दोनो आरोपीयो को विधीवत गिरफ्तार किया गया था तथा थाना पिपलियामण्डी पर आरोपीयों उक्त के विरूद्ध अपराध क्रमांक 355/2020 धारा 8/18 NDPS ACT का कायम कर विवेचना में लिया गया है तथा आरोपीयों से अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत्र के संबंध में पुछताछ की जा रही है ।