प्रत्यंचा
महाराणा युवा संघ के तत्वावधान में शहिदों को दी श्रद्धांजलि


चंदन गौड़
गरोठ- महाराणा युवा संघ के तत्वाधान में शहीद दिवस के अवसर पर नगर के पुराने बस स्टैंड पर स्थित शहीद चौक पर श्रद्धांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शहीद दिवस के इस अवसर पर शहीदों की याद में शहीद चौक विजय स्तंभ को फूल मालाओं तथा आकर्षक विद्युत साज-सज्जा कर सजाया गया ।
शहीद स्मारक पर देश पर बलिदान हुए शहीदों को एसडीओपी फुलसिंह परस्ते थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय तहसीलदार पंकज जाट गरोठ कस्बा पटवारी मानसिंह राणावत पुलिस थाने के जवानो द्वारा दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर नगर के नागरिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की
उल्लेखनीय है की महाराणा युवा संघ लगातार पिछले पांच साल से शहीदों की याद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहा है सफलता का यह छठा वर्ष है ।