प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश

परिवहन विभाग द्वारा घर बैठे लर्निंग लाइसेंस की वेबसाइट सारथी का किया शुभारंभ

चंदन गौड़

मंदसौर।परिवहन विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में घर बैठे लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया में सुधार लाते हुए आपको घर बैठे ही लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की ,सुविधा का शुभारंभ आज जिला परिवहन कार्यालय पर जिला परिवहन अधिकारी रीना किराड़े द्वारा किया गया। इस योजना के शुभारंभ होने पर मंदसौर जिले के आम नागरिक आसानी से लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस घर बैठे ही बनवा सकेंगे ,अब नागरिकों को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए जिला परिवहन कार्यालय के जाने की जरूरत नहीं रहेगी।

परिवहन आयुक्त मुकेश कुमार जैन ग्वालियर के निर्देशों के पालन में परिवहन विभाग की ओर से समस्त लर्निंग लाइसेंस आवेदक घर बैठकर स्वयं बना सकेंगे ,परिवहन विभाग में 6 महीने समय अवधि वाले लर्निंग लाइसेंस की सुविधा प्रारंभ कर दी है,आवेदकों को कंप्यूटर लैपटॉप मोबाइल फोन द्वारा परिवहन विभाग की वेबसाइट सारथी परिवहन को लॉगइन करना होगा ,तथा लर्निंग लाइसेंस पर क्लिक करके मोबाइल नंबर डालना होगा ,जिसके बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उससे आवेदन खुल जाएगा, इसमें आवेदक अपना नाम व पता व वाहन की कैटेगरी(दो पहिया व चार पहिया) के नियमों से संबंधित 20 प्रश्न पूछे जाएंगे ,जिसमें 12 प्रश्नों के सही जवाब देने पर टेस्ट में आवेदक पास होते ही लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बन जाएगा, लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस को डाउनलोड करके प्रिंट लिया जा सकेगा ,या फिर आवेदक मोबाइल में भी लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करके रख सकते हैं, घर बैठे लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए आधार कार्ड से मोबाइल नंबर का लिंक होना जरूरी है,परिवहन आयुक्त के निर्देशों के पालन में उक्त योजना के अंतर्गत, दो आवेदनकर्ताओं को लर्निंग लाइसेंस मंदसौर परिवहन कार्यालय पर बुलाकर जिला परिवहन अधिकारी रीना किराड़े द्वारा वितरित किए गए।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: