जबलपुर में शुरू हुई अग्निवीर के पहले बेच की ट्रेनिंग


भारतीय सेना में शामिल होना हर युवा का सपना होता है लेकिन सेना में चयनित होना इतना आसान नहीं है। अग्निवीर विभिन्न कठिन चयन प्रक्रियाओं को पार कर अग्निपथ योजना के तहत सेना में चयनित हुए हैं। जम्मू एवं कश्मीर राईफल्स रेजीमेंटल सेंटर जबलपुर में अग्निवीर प्रथम कोर्स का प्रशिक्षण तय कार्यक्रम के अनुसार 01 जनवरी 2023 से शुरू हो चुका है, जिसमें पूरे भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों से अग्निवीर भर्ती होकर भारतीय थल सेना में सम्मिलित हुए प्राप्त कर रहे है। हैं। सभी अग्निवीर उच्च मनोबल के साथ पूरे जोश और उत्साह से प्रशिक्षण ले रहे है ।
कर्नल भानुप्रताप सिंह ट्रेनिंग बटालियन कमांडर, जम्मू और कश्मीर राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर के मार्गदर्शन से पूरी प्रशिक्षण टीम अग्निवीरों को शारीरिक और युद्ध कौशल का प्रशिक्षण दे रही है एवं प्रशिक्षण के साथ-साथ उनके रहन सहन का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। सैनिक की जिंदगी में अनुशासन और प्रशिक्षण अहम भूमिका अदा करते हैं और विषम परिस्थितियों एवं चुनौतियों में भी डटे रहकर देश की रक्षा करने में मदद करते हैं। अग्निवीर इस कहावत को भली भांति समझा रहे हैं कि ‘प्रशिक्षण में बहाया गया पसीना युद्ध के दौरान खून बचाने के काम आता है। अग्निवीर अपने घर एवं परिवार से दूर रहकर जम्मू एवं कश्मीर रेजीमेंटल जबलपुर में प्रशिक्षण लेकर भारतीय सेना के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने की राह पर अग्रसर हैं। उनके बुलंद होसले और युवा जोश प्रशिक्षण के मैदान को सुशोसित कर रहे हैं। सभी अग्निवीर अपना प्रशिक्षण पूरा करने के बाद देश के विभिन्न दुर्गम क्षेत्रों में तैना अलग अलग यूनिटों में जाकर देश की रक्षा के लिए अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।