प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश
संजीत में युवाओं को दिया गया पर्यटन के क्षेत्र में प्रशिक्षण

चंदन गौड़
मंदसौर-आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के संजीत में बेरोजगार युवाओं को पर्यटन के क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया गया। संजीत मंदसौर जिले में पर्यटन को बढ़ाने के लिए गांधीसागर बैकवाटर क्षेत्र के पुराने संजीत के कचहरी क्षेत्र में टापू विकसित किया जा रहा है। अगले माह से पर्यटकों के लिए स्टीमर भी शुरू हो जाएंगे। संजीत से गांधीसागर के 70 किमी के जलमार्ग में कंवला के मिनी गोवा सहित सीतामऊ के एलवी महादेव के दर्शन भी किए जा सकेंगे। प्राकृतिक, पौराणिक और ऐतिहासिक धरोहरों से समृद्ध शांति के टापू मध्यप्रदेश की पर्यटन में तेजी से लोकप्रियता बढ़ रही है।
जिससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा। कोटेश्वर महादेव, लदुना, एलवी महादेव, धर्मराजेश्वर आदि पर्यटन स्थलों में युवाओं को रोजगार मिलेगा।