प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश

डेंगू नियंत्रण के लिए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

चंदन गौड़

मन्दसौर |   जिला मलेरिया अधिकारी करण सिंह भूरिया द्वारा बताया गया की कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देशन में जिले के समस्त विभाग कार्यालयों के एक – एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को डेंगू नियंत्रण के लिए प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया की विभागीय भवन की छत परिसर में रुके हुवे पानी की निकालना, छत पर रखें कबाड, टायर आदि को साप्ताहिक चैक करे एवं परिसर के अंदर गमले, पानी के बर्तन होज, मटके, कूलर, वाटर कुलर, सप्ताह में 1 दिन सुखाकर, पुन: उपयोग में लाये जिससे लाव पनप नहीं सके। प्रशिक्षण के दौरान  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के एल राठौर, जिला मलेरिया अधिकारी के. एस भूरिया, डीपीएम वसुनिया एवं महेश धनोतिया डाटा मेनेजर उपस्थित थे।       

Tags

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: