इंदौरप्रत्यंचामध्य प्रदेश

पंचायत निर्वाचन के लिये होगा दो सत्रों में प्रशिक्षण।

पंचायत निर्वाचन की घोषणा के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता लागू।

कलेक्टर मनीष सिंह ने सभी संबंधित पक्षों से आदर्श आचरण संहिता के प्रावधानों का कड़ाई से पालन करने की अपील की।

इंदौर जिले में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 संपन्न कराये जाने हेतु पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रं. 1 का प्रशिक्षण दिनांक 30 एवं 31 मई 2022 को दो सत्रों में प्रशिक्षण रखा गया है। जिसमें प्रथम सत्र प्रातः 10 बजे से 01 बजे तक रहेगा एवं द्वितीय सत्र दोपहर 02 बजे से साय 05 बजे तक रहेगा।
प्रशिक्षण होल्कर विज्ञान महाविद्यालय, ए.बी. रोड़, भंवरकुआ के पास रहेगा। निर्वाचन प्रशिक्षण आदेश संबंधी आदेश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह द्वारा प्रसारित किये गये है। जिसकी तामीली सर्व संबंधित विभागों को कराई जा चुकी है। एवं दूरभाष पर भी सर्वसंबंधित विभागों को डाक वितरण एवं प्रशिक्षण में उपस्थित होने हेतु अपने विभागीय कार्मिकों को आदेश तामीली एवं सूचित करने के संबंध में दुरभाष पर निर्देश दिये गये है।
संयुक्त संचालक (योजना) एवं नोडल अधिकारी (कार्मिक प्रबंधन) प्रेमचंद परस्ते द्वारा बताया गया है कि उक्त प्रशिक्षण संबंधित संपूर्ण कार्यवाहियां पूर्ण कर ली गई है। निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाए जाने पर त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन- 2022 अधिनियमों अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह द्वारा निर्देश दिये गये है, कि उक्त आयोजित प्रशिक्षण में संबंधित आदेशित सभी अधिकारी/ कर्मचारी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।
वही ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत चुनावों को लेकर कहा
इंदौर जिले में पंचायतों के आम निर्वाचन की घोषणा होने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह ने सभी संबंधित पक्षों से आदर्श आचरण संहिता के प्रावधानों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है।
आदर्श आचरण संहिता के प्रावधान अभ्यर्थियों, राजनीतिक दलों, शासकीय विभागों, पंचायतों और उनके कर्मचारियों पर लागू होते है। यद्यपि त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन गैर-दलीय आधार पर होते है फिर भी आदर्श आचरण संहिता प्रावधान राजनीतिक दलों पर प्रभावशील रहते है।
कलेक्टर मनीष सिंह ने आज कलेक्टर कार्यालय में सम्पन्न एक बैठक में त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन की तैयारियों और विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने ने निर्देश दिये कि आज से ही संपत्ति विरूपण अधिनियम का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया जाये। शासकीय परिसरों तथा भवनों पर लगी प्रचारात्मक सामग्रियों को तुरंत हटाया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि ऐसी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाये, जिससे की जिले में पूरी तरह स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण तथा पारदर्शी रूप से निर्वाचन हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करवा लें। नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिये सुविधा जनक कलस्टर बनाये जाये। वहां पर प्रशिक्षित कर्मचारी लगाये। अपने-अपने क्षेत्रों में पुलिस के साथ लगातार भ्रमण कर कानून व्यवस्था पर भी नजर रखें। मतदान केन्द्रों पर लगने वाली सामग्रियों का आकलन कर लें और उसके अनुरूप मतदान केन्द्रवार सामग्री की व्यवस्था कर उसकी कीट तैयार कर लें। मत पटियों की भी पर्याप्त व्यवस्था रखें। मत पत्र मुद्रण के लिये भी अभी से व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये।
बैठक में अपर कलेक्टर पवन जैन, डॉ. अभय बेड़ेकर, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती वंदना शर्मा सहित निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: