Uncategorized

कल किसानों का चक्का जाम तीन राज्य में नहीं

चक्का जाम के दौरान गड़बड़ी होने की पुख्ता सबूत की बात कही- राकेश टिकैत किसान नेता

अनुभव अवस्थी

नए कृषि कानूनों के खिलाफ करीब ढाई माह से जारी आंदोलन के बीच कल किसान देश भर में चक्का जाम करेंगे। वहीं, किसी अनहोनी से बचने के लिए प्रशासन भी तैयारी में जुटा हुआ है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि कल यानी 6 फरवरी सिर्फ 2 राज्यों में चक्का जाम नहीं होगा। ये 2 राज्य हैं- उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड। इन 2 राज्यों और दिल्ली को छोड़कर पूरे देश में चक्का जाम होगा।

26 जनवरी की घटना के बाद से किसान संगठन के नेताओं ने भी अब अपने कार्यक्रमों में सावधानी बरतनी शुरू कर दी तथा हर एक मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए पूरी जांच पड़ताल के बाद ही किसी कार्ययोजना को तैयार किया जा रहा है, इसी का असर आज किसान नेता राकेश टिकैत के बयान में दिखा, कल तीन राज्य उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड व दिल्ली को छोड़कर पूरे देश में चक्का जाम पर किसान नेता राकेश टिकैत ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि हमारे पास पुख्ता सबूत थे कि कल कुछ लोग चक्का जाम के दौरान हिंसा फैलाने की कोशिश कर सकते हैं। हमारे पास पक्की रिपोर्ट थी। हमने जनहित को देखते हुए उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश को कल होने वाले चक्का जाम से अलग रखा है।

दिल्ली पुलिस बार्डर पर तैनात रहेगी

किसान नेता जैसा कि पहले ही चक्का जाम करने की घोषणा कर चुके हैं। वहीं इस पर दिल्ली पुलिस भी पूरी सतर्कता से सजग है । दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि चक्का जाम को लेकर हमसे किसी भी किसान नेता ने संपर्क नहीं किया है, लेकिन दिल्ली, यूपी और हरियाणा पुलिस इसको लेकर काफी गंभीर है। दरअसल शनिवार होने के कारण हाईवे पर अच्छी खासी वाहनों की भीड़ होती है। 26 जनवरी की हिंसा से काफी लोग आंदोलन को लेकर गुस्सा भी हैं। ऐसे में पुलिस बेहद सतर्कता बरत रही है। दिल्ली पुलिस पीआरओ ने कहा कि पूरे देश में कल किसानों का तीन घंटे का चक्का जाम होने वाला है, उसके मद्देनज़र हमने दिल्ली की सभी बॉर्डर पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की है। हालांकि किसानों ने कहा कि वे दिल्ली में ऐसा कुछ नहीं कर रहे हैं लेकिन 26 जनवरी को जो हुआ उसके मद्देनज़र हमने ऐसा किया है।

ADCP नोएडा रणविजय सिंह ने किसानों द्वारा चक्का जाम पर समाचार एजेंसी एएनआई पर बताया कि नोएडा क्षेत्र में किसी संगठन ने हमें आधिकारिक रूप से सूचना नहीं दी है। ग्रेटर नोएडा से सूचना मीडिया के माध्यम से हमें मिली है। उसकी तैयारी की गई है। हमारी कोशिश रहेगी कि आम जनता को कोई समस्या न हो।

राजनीतिक दलों का किसानों के चक्का जाम को समर्थन

कल किसानों के चक्का जाम पर कुछ राजनीतिक दलों ने अपना समर्थन दिया और इस पर हनुमान बेनीवाल, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख ने कहा देश का किसान संगठित है, कल देशभर में चक्का जाम है। जब तक तीनों कृषि क़ानून वापस नहीं होंगे, लोकसभा में हमारा विरोध जारी रहेगा। हम सड़क से लेकर लोकसभा तक किसानों के लिए लगे रहेंगे।

बैठक में हमने किसानों के आंदोलन का समर्थन करने की बात कही है। हमारी पार्टी का निर्णय है कि नए कृषि क़ानून वापस होने चाहिए। कांग्रेस किसानों के साथ है ।कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दिल्ली में हरियाणा के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक के बाद यह बात समाचार एजेंसी एएनआई को बताई।

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
%d bloggers like this: