आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दिल्ली एम्स में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज का टीका लगवाया

अनुभव अवस्थी
आज से कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण शुरू हो गया है। इसी के साथ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद सुबह-सुबह नई दिल्ली स्थित एम्स पहुंचे और कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना का टीका लगावाकर कई विपक्षियों को करारा जवाब दिया है। दरअस, कई विपक्षी दलों के नेता भारत में निर्मित कोरोना वैक्सीन पर सवाल उठा रहे थे। कई नेताओं ने तो यहां तक कह दिया था कि पहले प्रधानमंत्री मोदी कोरोना वैक्सीन लगवाएं, फिर हम लगाएंगे। ऐसे सभी नेताओं को अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जवाब दे दिया है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कोरोना का टीका लगवाने से आमलोगों में भी कोरोना वैक्सीन के प्रति विश्वास बढ़ेगा।
https://t.co/GIv1eAfqYJ
जैसा कि केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश दिए कि 1 मार्च से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का दूसरा चरण शुरू हो रहा है और इसके तहत अब 60 साल की उम्र के लोगों को वैक्सीन की डोज दी जाएगी। इसके अलावा 45 साल की उम्र वाले उन लोगों का भी वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसके लिए को-विन2.0 पोर्टल पर पंजीकरण सुबह नौ बजे शुरू होगा। नागरिक किसी भी समय और कहीं भी टीकाकरण के लिए पंजीकरण और बुकिंग को-विन2.0 पोर्टल का उपयोग करके या आरोग्य सेतु जैसे अन्य आईटी एप्लीकेशन के माध्यम से कर सकेंगे।
मंत्रालय ने कहा कि एक मार्च को कोविन वेबसाइट पर पंजीकरण शुरू होगा। ऐसे सभी नागरिक जो वृद्ध हैं, या 1 जनवरी 2022 को 60 या उससे अधिक की आयु के होंगे तथा ऐसे नागरिक जो 1 जनवरी 2022, को 45 से 59 वर्ष की आयु के होंगे और निर्दिष्ट 20 बीमारियों में से किसी भी एक बीमारी से पीड़ित हैं, वे पंजीकरण के लिए पात्र हैं। यह सूचना आयुष्मान भारत पीएमजेएवाई के तहत 10,000 निजी अस्पतालों, सीजीएचएस के तहत सूचीबद्ध 600 से अधिक निजी अस्पतालों और राज्य सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के तहत अन्य निजी अस्पतालों के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) द्वारा आयोजित एक कार्यशाला के दौरान साझा की गई। को-विन2.0 डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म में एकीकृत नई सुविधाओं के तौर-तरीकों को उन्हें समझाया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाते हुए अपनी एक तस्वीर भी साझा की। उन्हें यह टीका सोमवार को एम्स में लगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसकी जानकारी खुद ट्वीट कर जी है। अपने एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने एम्स में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया है। प्रधानमंत्री ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटे डॉक्टरों एवं वैज्ञानिकों की सराहना भी की है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से सराहना करते हुए कहा, ‘यह उल्लेखनीय है कि हमारे डॉक्टर्स और साइंटिस्ट ने बहुत कम समय में कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने का काम किया है। मैं उन सभी लोगों से वैक्सीन लगवाने का अनुरोध करता हूं, जो इसके योग्य हैं। आइए साथ मिलकर हम भारत को कोविड-19 मुक्त करने में योगदान दें।’
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने निर्देशानुसार, आज से देश में कोई भी आम नागरिक किसी भी केंद्र पर कोरोना का टीका लगवा सकता है। सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में टीका लगेगा, निजी अस्पतालों में प्रत्येक खुराक के लिए 250 रुपये देने होंगे। इसमें 150 रुपये टीके के लिए और 100 रुपये सर्विस चार्ज होगा। हालांकि पहले आम जनता के मन में उम्मीद की जा रही थी कि हो सकता है कोरोना वायरस की एक खुराक के लिए इससे कहीं ज्यादा खर्च करने होंगे। परंतु अब सरकार की ओर से इसके मूल्य का निर्धारण कर दिया गया है।