ज्योतिष एवं धर्मनेहा श्रीप्रत्यंचा

आज है एकादशी व्रत जानिए इसकी मान्यता

फाल्गुन शुक्ल पक्ष की एकादशी को आमलकी एकादशी कहा जाता है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

कल उदया तिथि में रखें आमलकी एकादशी व्रत
इसे आंवला और रंगभरनी एकादशी भी कहा जाता है।

आमलकी एकादशी का व्रत कल यानी 25 मार्च को किया जाएगा। वैसे एकादशी तिथि 24 मार्च को सुबह 10 बजकर 24 मिनट से शुरू होगी लेकिन एकादशी व्रत हमेशा उदया तिथि में रखा जाता है जो 25 मार्च को है।
इसलिए आमलकी एकादशी का व्रत 25 मार्च को किया जाएगा।
फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को आमलकी एकादशी कहते हैं।
इस एकादशी तिथि को आंवला और रंगभरनी एकादशी भी कहा जाता है। इस साल आमलकी एकादशी की तारीख को लेकर लोगों के बीच कंफ्यूजन है। कुछ लोगों का मत है कि एकादशी का व्रत 24 मार्च को रखा जाएगा, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि 25 मार्च को एकादशी है।
व्रत का मुहूर्त

एकादशी व्रत हमेशा उदया तिथि में रखा जाता है।
24 मार्च की सुबह 10 बजकर 23 मिनट तक दशमी उसके बाद एकादशी तिथि लगेगी।
जो कि 25 मार्च की सुबह 09 बजकर 47 मिनट तक रहेगी। इसके बाद द्वादशी तिथि लग जाएगी, ऐसे में 25 मार्च को उदया तिथि में एकादशी व्रत रखा जाएगा।

आमलकी एकादशी 2021 शुभ मुहूर्त

एकादशी व्रत पारण का समय -26 मार्च को सुबह 06:18 बजे से 08:21 बजे तक।
अभिजित मुहूर्त – दोपहर 12 बजकर 08 मिनट से दोपहर 12 बजकर 56 मिनट तक।
अमृत काल – रात 09 बजकर 13 मिनट से रात 10 बजकर 48 मिनट तक।
ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 04 बजकर 53 मिनट से सुबह 05 बजकर 41 मिनट तक।

आमलकी एकादशी व्रत कथा।

प्राचीन काल में चित्रसेन नामक राजा राज्य करता था। उसके राज्य में एकादशी व्रत का बहुत महत्व था और सभी प्रजाजन एकादशी का व्रत करते थे। वहीं राजा की आमलकी एकादशी के प्रति बहुत श्रद्धा थी। एक दिन राजा शिकार करते हुए जंगल में बहुत दूर निकल गये। तभी कुछ जंगली और पहाड़ी डाकुओं ने राजा को घेर लिया। इसके बाद डाकुओं ने शस्त्रों से राजा पर हमला कर दिया। मगर देव कृपा से राजा पर जो भी शस्त्र चलाए जाते वो पुष्प में बदल जाते।
डाकुओं की संख्या अधिक होने से राजा संज्ञाहीन होकर धरती पर गिर गए। तभी राजा के शरीर से एक दिव्य शक्ति प्रकट हुई और समस्त राक्षसों को मारकर अदृश्य हो गई। जब राजा की चेतना लौटी तो, उसने सभी राक्षसों का मरा हुआ पाया। यह देख राजा को आश्चर्य हुआ कि इन डाकुओं को किसने मारा?
तभी आकाशवाणी हुई- हे राजन! यह सब डाकू राक्षस हैं जो तुम्हारे आमलकी एकादशी का व्रत करने के प्रभाव से मारे गए हैं। तुम्हारी देह से उत्पन्न आमलकी एकादशी की वैष्णवी शक्ति ने इनका संहार किया है। इन्हें मारकर वहां पुन: तुम्हारे शरीर में प्रवेश कर गई। यह सुनकर राजा प्रसन्न हुआ और वापस लौटकर राज्य में सबको एकादशी का महत्व बतलाया।

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
%d bloggers like this: