उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण समाज को एकजुट करने के लिए भाजपा ने कसी कमर, चार सदस्यीय कमेटी का गठन।

अनुभव अवस्थी सह संपादक
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उत्तर प्रदेश के लिये चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को पार्टी के पक्ष में जातिगत समीकरण बनाए रखने के उद्देश्य से राज्य के ब्राह्मण नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया। इस दौरान ब्राह्मण समुदाय के बीच भाजपा की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए एक समिति गठित करने का निर्णय लिया गया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के आवास पर ब्राह्मण नेताओं के बैठक के बाद पैनल का गठन किया गया। बैठक में तय ये हुआ है कि पार्टी के शीर्ष ब्राह्मण नेता एक आउटरीच कार्यक्रम के तहत राज्य के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। पार्टी अब नए सिरे से संगठन से लेकर वोटबैंक को दुरुस्त रखने की जद्दोजहद में लगी हुई है। पार्टी के लिए सबसे अहम चुनौती ब्राह्मण मतदाता माने जा रहे हैं। दरअसल पिछले कुछ समय से लखनऊ के सत्ता के गलियारे में चर्चाएं तेज हैं कि ब्राह्मण मतदाता इस बार बीजेपी से ‘नाराज’ हैं और पार्टी को इसका खामियाजा चुनाव में भुगतना पड़ सकता है।
इस समिति में राज्यसभा के मुख्य सचेतक शिव प्रताप शुक्ला, पार्टी नेता व पूर्व राष्ट्रीय महासचिव युवा मोर्चा अभिजात मिश्रा, पूर्व राष्ट्रीय सचिव और गुजरात के सांसद राम भाई मोकारिया और डॉ महेश शर्मा को शामिल किया गया है। बता दें अभिजात मिश्रा ने उत्तर प्रदेश समेत अनेक राज्यों में चुनावी रैली को संबोधित किया है। तथा भारतीय जनता पार्टी के लिए कई बड़े प्रदर्शनों में संगठन की अगुवाई की। माना जाता है कि प्रदेश के युवाओं में इनकी अलग पहचान है । अपने जोशीले अंदाज से यह युवा वर्ग में अच्छी पकड़ रखते हैं।
बैठक में मौजूद अन्य ब्राह्मण नेताओं में यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, मंत्री अनिल शर्मा, जितिन प्रसाद, ब्रजेश पाठक, रीता बहुगुणा जोशी और सुनील भराला समेत कुछ और नेता शामिल थे । पार्टी के सभी ब्राह्मण नेता ब्राह्मण वोटरो से मुलाक़ात करके,उनको भाजपा सरकारों के द्वारा ब्राह्मण वर्ग के लिए किए जा रहे कामों को बताया जायेगा। सामान्य वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण, मंदिरों के भव्य निर्माण, ब्राह्मण वर्ग से बड़ी संख्या में मंत्री विधायक और सांसद भाजपा द्वारा बनाये गए हैं जैसे मुद्दों के जरिए ब्राह्मण मतदाताओं को साधने के कोशिश करेंगे ।