वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने जबलपुर का न्यू पवार रेस्टोरेंट दे रहा ग्राहकों को स्पेशल डिस्काउंट, जानिए क्या है शर्त !

वैक्सीन आपके शरीर को किसी संक्रमण से बचाती है। वायरस, गंभीर बीमारी या पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही बीमारी से लड़ने में आपकी सहायता करती है। इसे लगाने से आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है। इससे आप बीमारी से लड़ने में कामयाब होते हैं। वैक्सीन लगाने से इम्यून सिस्टम संक्रमण को पहचानने के लिए बूस्ट करता है… उसके खिलाफ शरीर में एंटीबॉडी बनते हैं जो बाहरी बीमारी से लड़ने में हमारे शरीर की मदद करते हैं और हम बीमारी की चपेट में आने से बच जाते हैं।
इसी क्रम में पूरे देश मे महावैक्सीनेशन अभियान 21 जून 2021 को योग दिवस से लगाये जा रहे है । जबलपुर में विगत 65 वर्षो से संचालित तीन पत्ती चौक पर स्थित पवार होटल का (Sister concern) न्यू पवार रेस्टोरेंट है, जिसने वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए एक स्पेशल ऑफर संस्कारधानी वासियों के लिए लेके आगे आया है, आपको बता दे आप पवार रेस्टोरेंट जाते है और अपना वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखाकर 10% का डिस्काउंट अपने आर्डर पर ले सकते है । डिस्काउंट की वैद्यता प्रति सर्टिफिकेट पर मान्य रहेगी। आपको बता दे अगर परिवार के साथ खाना खाने के लिए जाते है तो एक सर्टिफिकेट पर भी आप डिस्काउंट प्राप्त कर सकते है । डिस्काउंट की अवधि 30 जून 2021 तक रहेगी । डिस्काउंट आफर की छाया प्रति न्यूज़ के साथ संलिप्त कर दी गयी है ।
वैक्सीनेशन कराके इस महावैक्सीनेशन अभियान का हिस्सा बने, खुद को ओर समाज को इस वैश्विक महामारी से सुरक्षित करे:अजीत पवार (न्यू पवार रेस्टोरेंट)
