कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आयुष विभाग ने 10 विभागों सहित ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण किया

चंदन गौड़

मन्दसौर –
जिला आयुष अधिकारी द्वारा बताया गया कि 5 अप्रेल से कोविड-19 संकमण के बचाव हेतु औषधि (त्रिकटु काढे) एवं होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एलबम 30 का वितरण अत्यावश्यक सेवाओं में लगे हुवे अधिकारियों / कर्मचारियों को उनके विभागों में आयुष विभाग मंदसौर द्वारा जिले के शहरी एवं गामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन किया जा रहा है। इसके साथ ही आम जन को भी जिले में संचालित आयुष संस्थाओं द्वारा वितरण किया जा रहा है। 15 अप्रेल से आज तक कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए नगर पालिका मंदसौर, पुलिस कंट्रोल रूम, जनपद पंचायत कार्यालय मंदसौर एवं कोविड कंट्रोल रूम मंदसौर, पुलिस लाईन मंदसौर, पुलिस थाना यातायात मंदसौर, ग्रामीण बैक मंदसौर, डाईट कंट्रोल रूम मंदसौर, जिला पंचायत मंदसौर, न्यू इंण्डियॉ इंशोरेंश कम्पनी मंदसौर पुलिस वेलफेयर फिलिंग स्टेशन मंदसौर एवं सिटी कोतवाली मंदसौर दवाई का वितरण किया गया। आमजन एवं सभी अत्यावश्यक सेवाओं में लगे अधिकारी / कर्मचारी से अपील है, कि कोविड-19 के बचाव हेतु आयुष औषधियों का उपयोग करें।