
छत्तीसगढ़/रायगढ़
रायगढ़ प्रत्यंचा ब्यूरो चन्द्रिका भास्कर
खाद्यसामग्री कपड़ो के साथ दे रहे उन्हें कोरोना कवच मास्क
पिछले दिनों हुई भारी बारिश के चलते सारंगढ़ विकास खण्ड के कई डुबान क्षेत्रो में महानदी के जल स्तर ने जो तबाही मचाई है यह बात किसी से छुपी नही है लोग अपने घर से बेघर हो गए जिला प्रशासन ने जो किया वो तो उनकी जिम्मेवारी थी लेकिन जो काम टीआई आशीष वासनिक व उनके सहयोगी सामाजिक कार्यकर्ता कर रहे है पीड़ितों के लिए किसी देव दूत से कम नही है ।पिछले द तीन दिन पूर्व भारी बारिश के चलते जो महानदी का जल स्तर बढ़ा सारंगढ़ क्षेत्र के टीमरलगा ,छर्रा,छतौना,महानदी तटीय क्षेत्र में रहने वालों के लिए यह मंजर किसी तबाही से कम नही था लोग आज अपने घरों से बेघर हो चुके है और उन्हें इस समय कुछ सूझ नही रहा छोटे छोटे बच्चो के साथ अपने आशियाने को छोड़ राहत शिविर में रहने मजबूर है ऐसे में सिंघम के नाम से प्रख्यात यहां के थाना प्रभारी आशीष वासनिक व उनके साथ स्थानीय अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ,लायन्स क्लब के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिल कर राहत शिविर में रह रहे लोगो तक खाद्यसामग्री कपड़े और कोरोनाकाल के समय उन्हें कोरोना संक्रमण से दूर रखने मास्क का वितरण किया जा रहा है जिससे आपदा के इस संकट के अलावा कोरोना वायरस के भयंकर महामारी से भी लोगो की सुरक्षा हो सके ।