प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश

पर्यावरण की दिशा में जनभागीदारी का यह सन्देश पूरे प्रदेश को प्रेरित करेगा-विधायक सिसोदिया

• नगर विकास प्रस्फुटन समिति ने वृक्षारोपण के लिए 51 हजार रु.की राशि प्रदान की।

चंदन गौड़

मन्दसौर | पर्यावरण संरक्षण के लिये नगर विकास प्रस्फुटन समिति ने जनभागीदारी की भावना से  “पौधे के साथ पैसा भी दो” यह जो सन्देश दिया है निश्चित रूप से इससे पूरे प्रदेश को एक नया व उपयोगी सन्देश मिलेगा। ये विचार विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने कलेक्ट्रेड सुशासन भवन के सभागार में आयोजित एक संक्षिप्त व गरिमामय कार्यक्रम में व्यक्त किये। मप्र जन अभियान परिषद के अन्तर्गत क्रियाशील समुह मंदसौर नगर विकास प्रस्फुटन समिति आर्थिक व सांख्यिकी विभाग के सहयोग से सुशासन भवन के परिक्षेत्र में लगाये जाने वाले पौधों व उनके संरक्षण के लिए एकत्र 51 हजार रु.की राशि प्रदान करने के अवसर पर संबोधित कर रहे थे । विधायक सिसोदिया ने कहा कि नगर विकास प्रस्फुटन समिति व मप्र जनअभियान परिषद ने एक प्रेरक कदम उठाया है । पौधे तो कई लोग लगाते हैं किंतु उनकी देखभाल करना उन्हें पल्लवित व संरक्षित करना यह बड़ा दायित्व होता है। इस दिशा में यह कदम मील का पत्थर साबित होगा। अपर कलेक्‍टर आरपी वर्मा ने कहा कि कलेक्ट्रेड परिसर रमणीय व सुन्दर लगे ऐसे पूरे प्रयास किये जा रहे हैं। जो भी संस्थाएं पौधे लगाकर यहां उनके मेंटेनेंस के लिए धनराशि देगी उसका समुचित उपयोग कर इस कार्य अपेक्षा के अनुरूप  पूरा किया जाएगा। मन्दसौर जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी ने कहा कि अनुकूल पर्यावरण और रमणीय वातावरण उस स्थल की कार्यक्षमता को बढ़ाता है। निश्चित ही सुशासन भवन के आसपास का परिदृश्य यदि प्राकृतिक सौन्दर्य व हरियाली से भरपूर होगा तो नाम के अनुरूप इस स्थान की सार्थकता भी सिद्ध होगी। नगर विकास प्रस्फुटन समिति के सचिव पत्रकार प्रकाश सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसार पौधरोपण में जनभागीदारी हो इस उद्देश्य से नवीन कलेक्ट्रेड सुशासन भवन के परिक्षेत्र में लगाए जाने वाले पौधों के लिये प्रति पौधा 3 हजार रु. के मान से  समिति के सदस्यों द्वारा 51 हजार रु.राशि एकत्र कर 17 पौधों को पल्लवित करने के लिये दी जा रही है। मप्र जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक तृप्ति वैरागी ने जन अभियान परिषद द्वारा किए कार्यों से अवगत कराया। साथ ही भविष्य में नगर विकास प्रस्फुटन समिति व जन अभियान परिषद द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी भी दी। कार्यक्रम संयोजक कपिल भंडारी ने आभार माना। 

Tags

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: