गरोठधर्मप्रत्यंचामध्य प्रदेश
श्रीमद्भागवत कथा का तृतीय दिवस


चंदन गौड़
गरोठ -गरोठ तहसील के रूपरा गांव में चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा कथावाचक पंडित तिलकराज शास्त्री के मुखारविंद से की जा रही है।
कथा के तिसरे दिन रविवार को महादेव व पार्वती विवाह का प्रसंग बताया।एवं विवाह करवाया।
शास्त्री ने कहां की महिला की इज्जत सर्वोपरि हैं जिस घर में स्त्री की इज्जत नहीं होती वहां कभी भी लक्ष्मी का निवास नहीं हो सकता, वही महिला से कहा गया कि किसी भी बात को सोच समझकर विचार करके ही बोले एक शब्द जहर घोल देता हे अच्छे खासे जीवन मे, घर में शांति रहेगी तो भगवान का वास उसी घर में होगा।
जीवन में सदैव अच्छे कर्मों के साथ भगवान की भक्ति व अपने घर परिवार के साथ अच्छे व्यवहार से रहे, यही चलता है मरने के बाद व्यक्ति के द्वारा अच्छाई व बुराई कमाया हुआ धन साथ नही चलता है, तो हमेशा अच्छाई का धन ही कमाए बुराइयों का नहीं।