भोपालमध्य प्रदेश

सप्लाई वाहन से कर रहे थे शराब की तस्करी

13 पेटी अवैध शराब सहित 44 गैस सिलेण्डर एवं महिन्द्रा पिकअप व 2 आरोपी गिरफ्तार

भारत भूषण विश्वकर्मा

भोपाल । राजधानी में दस दिनी टोटल लॉक डाउन में सभी शराब दुकानें बंद हैं, जिसका फायदा उठाकर शराब तस्कर अन्य जिलों से भी शराब लाकर भोपाल में खपा रहे हैं । विगत दिनों में शराब तस्करों पर भोपाल पुलिस लगातार कार्यवाहियां कर रही है, वाबजूद इसके सुरा माफिया माल खपाने की नई तरक़ीब खोज रहे हैं । ऐसी ही तरकीब आजमाकर रायसेन जिले से भोपाल शहर में शराब तस्करी करने वाले दो युवको को पुलिस ने धर दबोचा ।शुक्रवार को मुखविर द्वारा रायसेन जिले के दीवानगंज से महिन्द्रा पिकअप लोडिंग वाहन क्रमांक MP04 LD 4434 से गैस सिलेण्डरों की आड़ में अवैध शराब भोपाल में बेचने हेतु लाये जाने की सूचना पुलिस को मिली थी, विश्वसनीय स्रोत की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा उनके निर्देशन में थाना प्रभारी पिपलानी चैन सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में टीम गठित की गई । टीम द्वारा की जा रही सघन चेकिंग के दौरान इन्द्रपुरी क्षेत्र में महिन्द्रा पिकअप लोडिंग वाहन MP04 LD 4434 दिखाई दिया तत्पश्चात पुलिस ने गैस सिलेण्डरों से भरी लोडिंग गाड़ी को रोका चालक से पूछताछ शुरू की । सूक्ष्मता से जांच पड़ताल करने पर डिलीवरी वाहन में गैस सिलेण्डरों की आड़ में अंग्रेजी व देशी शराब की 13 पेटीयां पाई गई । पूछताछ के दौरान आरोपियों ने दीवानगंज स्थित शराब दुकान से उक्त शराब भोपाल में बेंचने हेतु लाना स्वीकार किया । आरोपियों द्वारा महिन्द्रा लोडिंग पिकअप में गैस सिलेण्डर की आड़ में अवैध रूप से विक्रय हेतु लाई गई 13 पेटी शराब, 44 घरेलु गैस सिलेण्डर एवं लोडिंग वाहन महिन्द्रा पिकअप क्रमांक MP04 LD 4434 को पुलिस द्वारा जब्त कर आरोपी राहुल साहू एवं इमरत नायक को गिरफ्तार किया गया, जिनसे कई बिंदुओं पर पूछताछ जारी है । पुलिस के अनुसार जब्त मशरूका की कीमत 9 लाख रुपए के आसपास है, घरेलू गैस सिलेण्डर के संबंध में अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम के तहत खाद्य विभाग भोपाल द्वारा भी आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close
%d bloggers like this: