ये कुछ तरीके भाजपा को बनाते है दूसरों से अलग, भाजपा ने घरों में साफ-सफाई करने वाली महिला को दिया टिकट

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा )ने इस बार बंगाल में सत्ता हासिल करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। इसके लिए पार्टी ने एक खास महिला उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा है, जो बिल्कुल जमीन से जुड़ी हुई हैं और घरों में साफ-सफाई का काम करती हैं। जी हां, इस महिला उम्मीदवार का नाम है कलिता माझी।
कलिता माँझी एक मेड का काम करती हैं जो 4 घरों में बर्तन माँज कर महीने के 2500 रुपए कमाती हैं, ताकि उनका घर चल सके । कलिता माँझी ने टिकट मिलने के बाद चुनाव प्रचार पर ध्यान केंद्रित करने और अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों तक पहुंचने के लिए कलिता ने काम से एक महीने की छुट्टी ले ली है. वहीं उनके पति पति सुब्रतो माझी प्लंबर का काम करते हैं.
भाजपा का ये स्टेप चुनावी रूप से एक बहुत तगड़ा स्टेप है । अब ये कविता का राजनीतिक भविष्य बताएगा की 2 मई को उनका विधानसभा जाने का रास्ता मिलता है कि नही ।